
“परिवार से बिछड़े मासूम का खाकी बनी सहारा।”
एटा- “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना नयागाँव पुलिस द्वारा घर से नाराज होकर निकले मासूम को अथक प्रयास के बाद परिजनों को मिलाया। आज दिनांक 03.10.2022 को थाना नयागांव पुलिस द्वारा गस्त के दौरान बिथरा भट्टा तिराहा पर एक लड़का घूमता हुआ मिला। पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम अभय प्रताप पुत्र ज्ञान सिंह निवासी कस्बा सराय अगहत थाना नयागाँव जिला एटा बताया तथा उसके द्वारा बताया गया कि वह दो तीन पहले घर से नाराज होकर आ गया था। इस सम्बन्ध में उसके परिजनों से सम्पर्क किया तथा अभय के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि अभय गुस्सैल किस्म का है तथा दिनांक 30.09.2022 को समय 06.00 बजे शाम घर से नाराज होकर चला गया था जिसकी उसके परिजनों द्वारा तभी से तलाश की जा रही थी। नयागांव पुलिस द्वारा बच्चे को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया है। परिजनों द्वारा एटा पुलिस का धन्यवाद देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की गई।