
एटा।
परिवार परामर्श केंद्र एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज आपसी मतभेदों के कारण टूटने के कगार पर खड़ा एक परिवार को समझा कर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।
वादी : तैयबा पुत्री श्री मु० आकिल पत्नी प्यारेखा बारसी मोहल्ला भूतेश्वर रोड मुर्गा फार्म के सामने थाना कोतवाली नगर एटा
प्रतिवादी : प्यारे खा पुत्र छोटे खां निवासी गली न० 3 इंजन रोड लोको बस्ती अलीगढ़ आज एक परिवार का आपसी मतभेदों के कारण परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी। दोनो पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया, अब दोनो पक्ष अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए है।
आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केंद्र निरीक्षक ब्रह्मबती,काउंसलर ,सचेंद्र गुप्ता,नीलम गुप्ता बृजबाला बशिष्ठ,पुलिस स्टाफ हैड कां0मिथलेश,म0का0 पूजा,गौरी और का0धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।