जलेसर में धूमधाम के साथ निकाली महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा
शोभा यात्रा का एटा डीएम संग सदर विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ

एटा जलेसर बीती रात शुक्रवार को जलेसर में धूमधाम के साथ महाराज अग्रसेन की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बैंड बाजों की मधुर और रंग बिरंगी लाइटों की चकाचौध के बीच जब महाराज अग्रसेन रथ पर सवार होकर निकले तो पूरा नगर में झूम उठा। अग्रवाल समाज के लोग ने महाराज अग्रसेन के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शोभायात्रा का एटा डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और सदर विधायक विपिन वर्मा डेबिट ने फीता काटकर शुभारंभ किया।