“जनोदय टाइम्स”न्यूज़ चैनल के स्टेट हैड कलीमुद्दीन बने भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष।

रामनगर:- भारतीय पत्रकार संघ (J.A.I) द्वारा जनोदय टाइम्स न्यूज़ चैनल के स्टेट हैड कलीमुद्दीन को सर्व सम्मति से पुनः जिला अध्यक्ष बनाया गया प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चन्द्र द्विवेदी जी के आह्वान पर हमारे संगठन में ईमानदार, निष्पक्ष व स्वच्छ छवि पत्रकार को ही देश के सबसे ऐतेहासिक पत्रकार संगठन “भारतीय पत्रकार संघ” की सदस्यता दिलवाई जाएगी जोकि निःशुल्क है। इस दौरान कलीमुद्दीन ने प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी का आभार व्यक्त कर कहा कि जो ज़िम्मेदारी मुझे भारतीय पत्रकार द्वारा दी गयी है में उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाता रहा हूँ और आगे भी निभाता रहूंगा और “भारतीय पत्रकार संघ”के प्रति अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता से अपना योगदान देता रहूंगा।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल रावत ,जिला अध्यक्ष कलीमुद्दीन,नगर संरक्षक सग़ीर अशरफ, जलीस अहमद कासमी,
डॉ जुनैद अख्तर,शमशाद अली, मोo दानिश,दिलशेर अली, डॉ हलदर , तौहीद चाँद, प्रकाश जोशी आसीफ अली ,आरेन्दे शर्मा,मुकेश,अरुण कुमार द्विवेदी, रोहित गोस्वामी, विजय जोशी , उमेश कश्यप,अनीश रज़ा, गोपालनाथ गोस्वामी,गुरुचरण सिंह,बलवंत सिंह, विजेंद्र पोखरियाल, सुनीता मिश्रा, सुरजीत सिंह कामरा, हरीश नगरकोटी, सोनम सिंह, रोहित कार्की (एडवोकेट) मुस्तकीम मलिक, धनराज गर्ग, सनूज जी, गोविन्द वल्लभ, हामिद रज़ा,नीरज राशिद खान, शम्मी मैहर, रवि आदि सभी ने उन्हें बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं दी