जेई लाइनमैन को हटाने सहित 15 दिन में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आश्वासन पर माने किसान

रिजोर बिजली घर पर भ्रष्टाचार अत्याचार के के विरुद्ध गेट बंद कर देर शाम तक चले प्रदर्शन मैं जेई लाइनमैन को हटाने सहित 15 दिन में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आश्वासन पर माने किसान

10 को एटा नगर कोतवाली पर प्रस्तावित पंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया एटा, अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले रिजोर विद्युत घर पर अत्याचार अन्याय के विरुद्ध गेट बंद कर देर शाम तक चले प्रदर्शन में आक्रोशित किसानों ने मांग की कि सरकार ने निजी नलकूप / समर को 10 घंटे निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई देने का आदेश किया है लेकिन क्षेत्र के किसानों को 05 घंटे से अधिक सप्लाई नहीं मिल रही है इससे निर्बाध रूप से तत्काल जलाई जाए, अरविंद शाक्य प्रदेश महासचिव निवासी रिजोर के यहां अपमानित करने के उद्देश्य से घर के अंदर घुस कर एवं छत पर चढ़कर चेकिंग इसलिए की गई है क्योंकि उपरोक्त अरविंद शाक्य विभाग के अत्याचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहते हैं जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को यह संदेश दिया जा सके कि पूरे गांव में केवल अरविंद जी के घर में घुसकर जांच की गई है जिससे क्षेत्रीय पीड़ित किसान मजदूर अरविन्द जी सम्पर्क न कर सीधे दलालों से मिलकर चुपचाप काम करालें उपरोक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जीसकपुर उर्फ नगला बरी में लंबे समय से टूटा हुआ विद्युत पोल को विद्युत लाइन के सारे टिका हुआ है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसे तत्काल बदलबाया जाए, विधुत विभाग के कर्मचारी किसानों के घर एवं निजी नलकूप से गलत बिल / नोटिस भेजकर उपभोक्ताओं को लूटने का काम कर रहे हैं जिसे तत्काल रोका जाए, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में स्थानीय प्राइवेट लाइनमेन ने लाइन को जोड़ने – ट्रांसफार्मर – नए कनेक्शन की रिपोर्ट लगाने – चेकिंग के नाम पर लूट मचा रखी है इन्हें हटाया जाए उपरोक्त मांगों के निस्तारण हेतु एसडीओ विजय गुप्ता ने आक्रोशित किसानों को समझाते हुए समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र कराने का आश्वासन दिया जिससे आक्रोशित किसान भड़क गए कि किसान यहां केवल कोरे आश्वासन लेने नहीं आए हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से रिजोर विधुत पर तैनात जेई सहित सभी लाइनमैन को हटाया जाए जिससे विद्युत घर रिजोर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा सके लंबे प्रयासों के बाद भी जब किसान नहीं माने तव एसडीओ ने किसानों के बीच बैठकर ही विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से बात कर किसानों को आश्वासन दिया कि 15 दिन के अंदर जेई जितेंद्र कुमार सहित लाइनमैन दिग्विजय ठाकुर और विवेक कुमार सहित पांच लाइनमैन को अभी हटा दिया जाएगा और बचे हुए लाइनमैन को अगले महीने हटा दिया जाएगा जिससे विद्युत व्यवस्था फीडर की ठीक बनी रहे एवं भ्रष्टाचार मुक्त विद्युत फीडर को कराने की मनसा को भी सफलता मिल सके उपरोक्त आश्वासन के पश्चात किसानों ने अग्रिम आंदोलन यहां पूरी ताकत के साथ करने की घोषणा करते हुए देर शाम तक चले प्रदर्शन को स्थगित किया साथ ही उपस्थित किसान नौजवान एवं महिलाओं से आग्रह किया गया कि 10 अक्टूबर को एटा नगर कोतवाली पर किसानों की पंचायत प्रस्तावित है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में सभी किसान मजदूर नौजवान साथी उपस्थित होकर उक्त प्रदर्शन को सफल बनाने का काम करें।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, प्रदेश महासचिव अरविंद शाक्य – रघुवीर सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, मंडल अध्यक्ष थान सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष पिंकी भैया, जिला उपाध्यक्ष डॉ सुनील यादव, हाकिम सिंह वर्मा अड़ंगा प्रधान, डॉ राजेश शाक्य, नत्थू खां, बलबीर सिंह, राजपाल सिंह, अमर सिंह, मैनेजर सिंह, राघव यादव, राजेंद्र सिंह, पंचम सिंह, वीरपाल सिंह, ज्ञान सिंह शाक्य, श्यामा बेगम, शकुंतला देवी, मुन्नी देवी, भगवान देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks