
एटा ।
अम्मा नहर में डूब कर मरना चाह्ती थीं । उन्होने गहरे पानी में छलाँग भी लगा दी । लेकिन जुगेन्दर राठौर गोताखोर के प्रयासों के कारण इन्हें बचा लिया गया । पूछा तो अम्मा ने अपना नाम बिध्या देवी, गांव नरौरा थाना अवागढ बताया । बीमारी और उपेक्षा के कारण 70 वर्षीय इस बुजुर्ग माँ का जीवन से मोह भंग हो गया था ।