वाह री एटा पुलिस

कोतवाली नगर की गोदाम चौकी पर एक अपराधी जो कि एटा के मलावन थाने से जिलाबदर,गुंडाएक्ट, व गैंगस्टर में पाबन्द हैं उसका जन्मदिन चौकी पर बुलाकर चौकी इंचार्ज पटियाली गेट,चौकी इंचार्ज मंडी ,चौकी इंचार्ज गोदाम सहित चौकी के सिपाही मना रहे हैं वही वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज पटियाली गेट रितेश ठाकुर आरोपी हिमांशु तिवारी की पीठ थपथपाते हुए बोल रहे है कि ये हैं असली शेर जिसने 24 का पड़ाव पार कर लिया हैं और अब 25 में आ गया हैं वही साथ मे मौजूद चौकी इंचार्ज गोदाम विजय सिंह व चौकी इंचार्ज मंडी केके लोधी भी आरोपी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं,अगर यूपी पुलिस ही अपराधियों को सरंक्षण देने लगेगी तो आम आदमी पुलिस से न्याय की क्या उम्मीद रखेगी वही इस तरह चौकियों ओर अपराधियो की हौसला अफजाई को देखते हुए भी आम इंसान चौकियों पर जाने से डरने लगेगा एटा पुलिस के दरोगाओं की ये तस्वीरें आम जनमानस में चर्चा का विषय बन गयी है अब देखना हैं कि एसएसपी उदय शंकर ऐसे अपराधियो को संरक्षण देने वाले दरोगाओं पर क्या कार्यवाही करते हैं या ये मामला भी जांच के नाम पर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.