
।बधाई एव मंगल कामना ।
आज श्री मती शिल्पी शर्मा भट्ट जी निवासी रूपापुर जनपद प्रतापगढ को अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से जनपद प्रतापगढ महिला इकाई का जनपद अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।आप एक सम्मानित ऊर्जा वान कर्मठ एवं भट्ट समाज के लिए रात दिन चिन्ता करने वाली व काम करने वाली ससक्त विचारों वाली पदाधिकारी है ।
आप महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है । आपके आने से प्रतापगढ जनपद में महिला इकाई मजबूत होगी और ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी को अपने लक्ष्य और उद्देश्य को प्राप्त करने में सुगमता और सरलता भी होगी। आपके भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में आने और जनपद महिला इकाई का जनपद अध्यक्ष मनोनीत होने पर आपको बहुत बहुत बधाई तथा मंगल कामना साथ ही ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में आपका बहुत बहुत स्वागत व अभिनन्दन।
जय माँ सरस्वती
जय हो