
एटा- जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से 06 एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से 06 एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना रिजोर
1.अवधेश पुत्र मलिखान
- 02 एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्त।
थाना मारहरा
1.राहुल पुत्र सुरेश निवासी कस्वा व थाना मारहरा जनपद एटा।
2.जमुनादास पुत्र कालेवर सिंह निवासी गोकनी थाना मारहरा जनपद एटा।
जलेसर
- जुल्फू पुत्र डल्लू बंजारा निवासी नगला अन्नी थाना जलेसर एटा।