
एटा– मलावन पुलिस द्वारा पेश की गई ईमानदारी की मिसाल, गश्त करते समय सड़क किनारे पड़े मिले मोबाइल फोन को, मोबाइल फोन स्वामी से संपर्क कर किया उनके सुपुर्द।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 28.09.222 को थाना मलावन एटा पर तैनात आरक्षी 1329 रामू यादव को कोबरा मोबाईल ड्युटी के दौरान कस्वा मलावन से सौहार रोड पर गस्त करते समय सड़क किनारे एक सैमसंग मोबाइल (कीमत करीब 15,000 रुपए) पड़ा हुआ मिला, जो की चालू हालत में था। मोबाइल में फीड न0 पर काल कर आरक्षी रामू यादव द्वारा मोबाईल स्वामी को सुचित किया गया । मोबाईल स्वामी सुधीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी नगला भूरी पोस्ट बल्लिया थाना पटियाली कासगंज को थाना मलावन जनपद एटा पर बुलाकर उपोरक्त मोबाईल को आज दिनांक 29.09.22 को मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामी द्वारा अपना मोबाइल वापस पाकर, मलावन पुलिस की भूरि भूरि प्रंशसा की गयी एंव आभार व्यक्त किया गया।