बिल जमा न करने, बिजली चोरी करने पर काट की तीन गांव की आपूर्ति

बिल जमा न करने, बिजली चोरी करने पर काट की तीन गांव की आपूर्ति

एटा – अलीगंज क्षेत्र के तीन गांव में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई। निगम का आरोप है कि उपभोक्ताओं बिजली के बिल जमा नहीं कर रहे…
अलीगंज क्षेत्र के तीन गांव में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई। निगम का आरोप है कि उपभोक्ताओं बिजली के बिल जमा नहीं कर रहे है। इसके साथ गांव के अन्य लोग चोरी से बिजली जला रहे है। लगातार 24 घंटों तक बिजली ना आने पर गांव के लोग अपनी फरियाद लेकर विधायक के पास पहुंच गए। विधायक ने विरोध करते हुए कहा कि जो लोग बिल जमा नहीं कर रहे है सिर्फ उन्हीं की बिजली काटी जानी चाहिए थी, सभी की नहीं।
बुधवार को विद्युत वितरण खंड ग्रामीण प्रथम एक्सईएन सत्यपाल सिंह ने बताया कि अलीगंज क्षेत्र के गांव गढ़िया जगन्नाथ में कुल 40 कनेक्शन धारक उपभोक्ता है। जबकि गांव में 400 से ज्यादा घर है। सभी घरों में चोरी से बिजली का उपयोग हो रहा है। गांव में केवल एक घरेलू उपभोक्ता एवं एक मोबाइल टॉवर कनेक्शन धारक ही समय से बिल जमा करता है। बाकी गांव के 38 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद से अब तक कुल दो से तीन बार ही बिजली का बिल जमा किया है। उसके बाद से आज तक बिल जमा नहीं किया है। इसके कारण गांव के सभी 38 बिजली उपभोक्ताओं पर निगम का 14 लाख 50 हजार रुपये बकाया बना हुआ है। गांव के लोग बिल जमा नहीं कर रहे है। इसके कारण मंगलवार से बुधवार तक बिजली आपूर्ति बंद रखी गई।

कठिंगरा गांव में कोई भी बिजली कनेक्शन नहीं है
उसके बाद भी बिजली अधिकारियों ने सरकारी नलकूप का ट्रांसफार्मर निकालकर गांव में लगा दिया और गांव का फुंका ट्रांसफार्मर नलकूप पर लगा दिया। आरोप है कि इसके एवज ने बिजली कर्मचारियों ने गांव वालों से पांच हजार रुपये भी ले लिए। अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वह स्वयं बिजली चोरी करा रहे है। विधायक ने कहा कि बिजली अधिकारियों ने गढ़िया जगन्नाथ, गढ़िया हरवे और अगौनपुर में बिजली चोरी करने वालों के साथ उन लोगों की बिजली भी बंद कर दी, जो लोग समय पर बिल दें रहे है। बिजली अधिकारी चोरी करने वालों पर कार्रवाई न करते हुए गांव के गांव की बिजली बंद कर सभी को समान रुप से परेशान कर रहे है।
सत्यपाल राठौर, अलीगंज विधायक

बिजली विभाग को बकाएदारों के कनेक्शन काटने चाहिए थे न कि पूरे गांव की बिजली बंद करनी थी। गांव में बिजली 24 घंटे तक बिजली न आने से लोग पेयजल, मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए भी भटकते रहे। रात में अंधेरा होने से गांव में चोरी आदि का डर बना हुआ है। इस समय गांव में रामलीला भी चल रही है। बिजली न आने से मंचन भी नहीं हो सका।
अखिलेश राठौर, ग्राम प्रधान गढिया जगन्नाथ

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks