चेकिंग के दौरान किसान संगठनों की गाड़ियों से उतारे गए हूटर, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – जिले में चल रहे दो दिन से चेकिंग अभियान के दौरान गाड़ियों से हूटर उतारे जा रहे हैं। मंगलवार को भी जिले में अभियान चलाकर गाड़ियों से हूटर उतरवाएं…
जिले में चल रहे दो दिन से चेकिंग अभियान के दौरान गाड़ियों से हूटर उतारे जा रहे हैं। मंगलवार को भी जिले में अभियान चलाकर गाड़ियों से हूटर उतरवाएं गए।
मंगलवार को चलाएं गए अभियान में शहर में ही एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के हूटर उतरवाएं गए। शहर के प्रमुख माया पैलेस सहित अन्य जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बाइकों के कागज न होने पर चालान, सीज की कार्रवाई की गई साथ ही बड़ी गाड़ियों के हूटर उतरवाएं गए। ज्यादातर हूटर किसान संगठनों के पदाधिकारियों की गाड़ी पर लगे हुए थे, जिन्हें उतरवाया गया है। सीओ सिटी राजकुमार ने बताया कि अभियान के दौरान कई गाड़ियों से हूटर उतरवाएं गए है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। बता दें कि दो दिन पहले कासगंज में बड़ा बवाल हुआ था। बवाल में कई पुलिसकर्मी सहित कई अन्य लोग घायल हुए थे। जिसके बाद जिले मं भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।