नगर पालिका शहर की 600 दुकानों का बढ़ाएगी किराया, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – नगर पालिका अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए अब दुकानों का किराया सर्किल रेट के अनुसार बढ़ाने की योजना बना रही…
नगर पालिका अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए अब दुकानों का किराया सर्किल रेट के अनुसार बढ़ाने की योजना बना रही है। जल्द ही इस योजना पर बोर्ड के सदस्यों का प्रस्ताव मिलते ही दुकानों का किराया बढ़ा दिया जाएगा, जिससे दुकानदारों की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा।
बुधवार को नगर पालिका ईओ संजय कुमार गौतम ने बताया कि शहर में नगर पालिका की 600 से अधिक दुकानें है। वर्तमान में सभी दुकानों के किराएदारों से पालिका वर्षो पुराने सर्किल रेट के अनुसार मामूली किराया वसूल कर रही है। अब पालिका सभी दुकानों का किराया सर्किल रेट के अनुसार बढाएगी। दुकानों पर सर्किल रेट के अनुसार किराया लगाए जाने से पालिका की आय में 50 से 55 लाख रुपया प्रतिमाह की वृद्धि हो जाएगी।