*रामेश्वर के भाई रामनाथ यादव के घर की होगी कुर्की, नोटिस चस्पा, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – थाना से हिस्ट्रीशीट गायब करने के मामले में फरार चल रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनाथ सिंह यादव के घर पर बुधवार को अलीगंज पुलिस ने मुनादी कराते हुए…
थाना से हिस्ट्रीशीट गायब करने के मामले में फरार चल रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनाथ सिंह यादव के घर पर बुधवार को अलीगंज पुलिस ने मुनादी कराते हुए कुर्की का नोटिस चस्पा किया। 82 का नोटिस चस्पा होने के बाद भी हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि थाना जसरथरपुर से हिस्ट्रीशीट गायब करने के मामले में एसएचओ जसरथपुर ने मुंशी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के बाद पूर्व विधायक, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनाथ सिंह यादव का नाम बढ़ा था। थाना से हिस्ट्रीशीट गायब करने के मामले में आरोपी रामनाथ सिंह लगातार फरार चल रहे है। अलीगंज पुलिस ने इन्हे पकड़ नहीं पाई और न ही इन्होने कोर्ट में सरेंडर किया है। अलीगंज एसएचओ राजेश कुमार मीना स्टाफ के साथ गंाव अमृतपुर रघुपुर जसरथपुर पहुंचे और कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। आवास के साथ ही पंचायत घर पर भी कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। कुर्की का नोटिस चस्पा होने के बाद इनकी परेशानी बढ़ सकती है। इसके बाद पुलिस कुर्की करेगी। एसएचओ अलीगंज ने बताया कि 82 की कार्रवाई की गई है।