
कासगंज।भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के नाम जद ५१ कार्यकर्ताओं एवं १५० अज्ञात के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकद्दमें दर्ज।
२६ सितंबर को थाना कोतवाली कासगंज में एक दरोगा पर एक ग्राम प्रधान से कथित रूप से रिश्वत लेने और दुर्व्यवहार के खिलाफ शिकायत पर कथित रूप से कार्यवाही न होने के विरोध में धरना प्रदर्शन के दौरान उग्र हुए किसानों के खिलाफ पुलिस ने मु.अ.सं ६२७/ २२, मु.अ.सं. ६४२/२२ और मु.अ.सं. ६४३/२२ के तहत विभिन्न संगीन धाराओं में ५१ नाम जद तथा १५० के लगभग अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं स्मरण हो कि कल घटे घटना क्रम में उग्र हुए किसानों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था तथा घटना की जानकारी पर डी आई जी अलीगढ़ दीपक कुमार भी मौके पर पहुंच गए थे ,अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने एक बयान में बताया कि संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।