.बधाई एवं मंगल कामना .

आज श्री मती शशी शर्मा भट्ट जी निवासी जनपद सुल्तानपुर को अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से अयोध्या मंडल महिला इकाई का मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । आप बहुत ही सम्मानित एवं ऊर्जावान कर्मठ भट्ट समाज केउत्थान एंव विकास हेतु कटिबद्ध एवं प्रतिबद्ध रहने वाली ससक्त महिला है। आप अन्य कई संगठनों में भी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करती रहती है।आपके अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में आने और मंडल महिला इकाई का मंडल अध्यक्ष मनोनीत होने पर ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से आपको बहुत बहुत बधाई तथा मंगल कामना साथ ही आपका ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में बहुत बहुत स्वागत व अभिनन्दन । आपके आने से अयोध्या मंडल ही बल्कि पूरे प्रदेश में महिला इकाई मजबूत होगी जिसका परिणाम बहुत ही सकारत्मक होगा। आपका आना और मंडल अध्यक्ष मनोनीत होना दोनों कहीं न कहीं शुभ के संकेत है।
जय माँ सरस्वती
जय हो