
“छात्र-छात्राएं संचारी रोगों के प्रति करेंगे जागरूक”
एटा। जिले के बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद में अध्ययनत छात्र-छात्राओं के माध्यम से लोगों में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता लाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि एक से 30 अक्तूबर तक जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाया जाना है। विभिन्न 14 विभागों के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। बीएसए संजय सिंह ने स्कूल प्रधानाध्यापकों को निर्देश कि स्कूलों में अभियान के तहत एक-एक अध्यापक को नोडल नामित किया जाए।
*सीआईएसएफ में तैनात एसआई की मौत, रिपोर्ट योगेश मुदगल
एटा। हैदराबाद एयरपोर्ट पर ड्यूटी करते समय हुए हार्डअटैक से एटा के अर्द्ध सैनिक का निधन हो गया। सोमवार को उसका शव गांव में लाया गया। थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव बादामपुर निवासी ओमपाल सिंह (35) पुत्र चोब सिंह वर्ष 2012 में सीआईएसएफ में भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती हैदराबाद एयरपोर्ट पर थी। 25 सितंबर को एसआई पद पर ड्यूटी कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान बुखार आ गया। इसके साथ ही हार्ड अटैक भी आने से उनका निधन हो गया। सोमवार को उनका शव गांव में आया। उनके साथ आए जवानों ने अंतिम सलामी दी। ओमपाल पर एक बेटा तनुज 4 वर्ष एवं बेटी आराध्या 6 वर्ष की है।
अधिवक्ता संघ ने हड़ताल वापस ली
जलेसर। जलेसर के अधिवक्ताओं ने तहसील बार एसोसिएशन हड़ताल को बैठक के उपरांत वापस ले लिया। समिति अध्यक्ष सुरेंद्र पचौरी ने बताया कि अधिवक्ताओं की सर्वसम्मति बैठक के बाद निर्णय लिया गया है। मशाल जुलूस को वापस लिया जाए। अधिवक्ता पूर्व की भांति न्यायिक कार्य करते रहेंगे।