4776 महिला-पुरुषों ने छोटे परिवार को अपनाया

4776 महिला-पुरुषों ने छोटे परिवार को अपनाया, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – छोटा परिवार-सुखी परिवार की अवधारण को पूरा करने के लिए जिले में 4776 परिवारों ने परिवार नियोजन के संसाधनों को अपनाया है। इसमें नसबंदी, आईयूसीडी, पीपीआई यूसीडी सहित अन्य संसाधन शामिल है। 21 लाख से अधिक आबादी वाले जनपद में लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने को स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है।
सीएमओ डॉ. उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में सिर्फ 4776 लोगों ने ही इस वर्ष में परिवार नियोजन के संसाधनों को अपनाया है। वह अपने बच्चों में दो से तीन वर्ष का अंतर रख सकें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अप्रैल 2022 से अब तक 27 पुरुषों व 298 महिलाओं ने परिवार नियोजन साधन के रूप में नसबंदी को चुना है। साथ ही 2,168 महिलाओं ने आईयूसीडी व 2,277 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी को चुना है। इस वर्ष अब तक 3,194 अंतरा इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं व 29,094 माला एन, 1.48 लाख से अधिक निरोध, 6,837 छाया गोली, 6,776 इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स वितरित की गई है।
विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर अलीगंज में लगा शिविर विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पर नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शाम 6 बजे तक 20 महिला नसबंदी की गई। नोडल अधिकारी परिवार नियोजन (एसीएमओ) डॉ. सुधीर कुमार मोहन ने बताया कि विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य गर्भ निरोधक साधनों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवा दंपतियों को यौन और प्रजनन स्वास्थ्य प्रति जागरूक करना था।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks