सांसद एटा की जिद पूरी हुई राजवीर सिंह ‘राजू भैया, रिपोर्ट योगेश मुदगल

आयुष चौधरी PCS वित्त/राजस्व एटा बनाये गए
कई महीनों के प्रयास के बाद सुनील कुमार PCS को ट्रांसफर मिला.
आयुष चौधरी जनपद एटा ट्रांसफर होने से पहले जौनपुर थे. लेकिन कुछ चंद महीने बिताने के बाद शासन द्वारा एटा ट्रांसफर किया गया है.
आयुष चौधरी जौनपुर (नगर मजिस्ट्रेट)से पहले उप जिलाधिकारी (कानपुर नगर) रहें है.
2012 वैच के आयुष चौधरी प्रदेश में दूसरे नंबर पर सफल अभ्यर्थी रहें है।
आयुष चौधरी अपने कार्यशेली से तेजतर्रार अधिकारी है.
जनपद एटा में वित्त व राजस्व से रुके कामों में रफ़्तार निश्चित ही आएंगे।
सुनील कुमार वित्त व राजस्व पर यह भी आरोप लगते रहें कि वह अपने पूरे कार्यकाल में न्यायालय में नहीं बैठे थे। यह भी एक रिकार्ड उनके नाम रहेगा। वही एक रिकार्ड उनके नाम और रहेगा कि स्टेनो दीपक सक्सेना को दो -दो चार्ज दिलाने वाले अधिकारी रहें है। एक और अपने साथ आरोप लेकर जाने वाले अधिकारी माने जायेगे सुनील कुमार वित्त/राजस्व कि उनकी सिफारिश से एक लेखपाल पर फर्जी मुकदमा लिखाया गया है।
अद्भुत है सुनील कुमार वित्त व राजस्व!
सुना यहाँ तक जाता रहा है कि जिस दिन से सुनील कुमार PCS एटा स्थानातरित हुए है। उनका मन ही एटा नहीं लगा बस वित्त और राजस्व पद को खींच रहें थे।