अस्तित्व खोता हुआ तालाब बना गंदगी का अंबार

गंजडुंडवारा ( कासगंज )कस्बा के कादरगंज रोड पर प्राचीन तालाब इस समय गंदगी के अंबार से जूझ रहा है आपको बता दें कि गंजडुंडवारा नगर पालिका का यह तालाब इस समय शहर के कादरगंज रोड पर स्थित है जिसमें पूरे कस्बा की गंदगी सहित तमाम गंदे नालों का कचरा वहां जमा किया जाता है टेंपो स्टैंड एवं यात्री प्रतीक्षालय भी तालाब से लगा हुआ है उस तालाब के किनारे एक सरकारी नल लगा हुआ है जिसमें पानी पीना तो दूर की बात है खड़ा होना भी मुश्किल है राहगीरों का वहां से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है हर दिन वहां से गुजरने वाले लोग बिना मुंह बांधे निकल नहीं सकते हैं, स्थानीय लोगों की मानें तो इस तालाब का आसपास के क्षेत्रों में भी नाम हुआ करता था जिसके कुछ भाग में लोगों ने अवैध कब्जा भी कर लिया है स्थानीय लोग वहां की गंदगी को हटाते हुए साफ-सफाई देखना चाहते हैं, स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या को बताते हुए कहा कि संबंधित कर्मचारी-अधिकारी या शासन-प्रशासन जो भी जिम्मेदार हो प्रमुखता से इसका सौंदर्यीकरण कराते हुए लोगों को राहत देने का काम करें इस तालाब का गन्दगी का अम्बार होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है स्थानीय लोगों ने बताया इसकी साफ सफाई बहुत जरूरी है जिससे इस भयंकर बदबू से निजात पाई जा सके इस गंदगी से निजात की शिकायत करने वालों में अली रजा,विशेष निगम,आमिर, दीवान सिंह,अमित लाल सिंह सहित कई लोग शामिल रहे।