जनपद फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष प्रवेश प्रधान एवं मंडल प्रभारी कृष्ण मुरारी प्रधान बने
सभी पदाधिकारियों का भव्य स्वागत कर आशीष कुमार जिला प्रभारी छात्र मोर्चा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को चांदी का नोट भेंट कर सम्मानित किया

आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 25.09.2022 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जनपद फिरोजाबाद के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन श्रीराम गार्डन मैरिज होम पाड़म में आयोजित किया गया सर्वप्रथम उपस्थित किसान मजदूर नौजवानों ने संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया गया और छात्र मोर्चा के जिला प्रभारी आशीष कुमार ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी को चांदी का नोट भेंटकर सम्मानित किया उक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने गांव को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए गांव गांव मजबूत कमेटियां गठित करने का आह्वान किया गया तथा सरकारों के द्वारा किसान मजदूरों के हित में नीतियां बनवाने के लिए आंदोलन को गति देने का आह्वान किया गया साथ ही संगठन को गांव स्तर तक ले जाने के लिए संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई गांव को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए नौजवान, महिलाओं, बुजुर्गों के साथ-साथ पूर्व सैनिकों को जोड़ने पर बल दिया गया जिससे संगठन में पारदर्शिता के साथ ईमानदार साथियों को जोड़ा जा सके गांव स्तर की कमेटियों को मजबूत बनाने के लिए सबसे ज्यादा जोर दिया गया जिन विभागों के द्वारा किसानों की खुलेआम लूट की जा रही है उनके निरंतर घेराव करने की रणनीति बनाई गई
उक्त सम्मेलन में उपस्थित संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों के द्वारा आम सहमति से निम्नलिखित लोगों को इस आशा और उम्मीद के साथ संगठन में विभिन्न पद पर आसीन किया गया कि उक्त सभी गणमान्य पदाधिकारी आपसी तालमेल बैठाकर संगठन को गतिमान बनाकर संगठन की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए अत्याचार, अन्याय, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का काम करेंगे जिनमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद के रूप में प्रवेश प्रधान एवं मंडल प्रभारी श्री कृष्ण मुरारी प्रधान, जिला उपाध्यक्ष अमरपाल सिंह प्रधान, जिला सचिव अरुण कुमार सिंह, युवा जिला प्रवक्ता सचिन कुमार सिंह, जिला प्रभारी छात्र मोर्चा आशीष कुमार, जिला महासचिव श्याम पाल सिंह, तहसील उपाध्यक्ष राजेश कुमार, युवा ब्लॉक अध्यक्ष एका घनश्याम जी सहित आदि को संगठन में पदाधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई
उपरोक्त नियुक्ति के समय प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, युवा राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 देवकांत जी, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह – अरविंद शाक्य, प्रदेश सचिव विशेष यादव, प्रदेश प्रवक्ता विनीत बसंत जी, पुष्पेंद्र यादव जी, सुरेंद्र यादव जी, अंकित जी, संदीप जी, एडवोकेट अजीत जी, सौरभ चौहान जी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।