*बारिश से पूरा शहर जलमग्न, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, कार्यालय संवाददाता। पिछले तीन दिनों हो रही बारिश से पूरा शहर जलभराव से परेशान है। करीब 40 से 50 हजार की आबादी वाले एक क्षेत्र में तो हालात ऐसी थी कि लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल सके।
शहर के प्रमुख कालोनियों में शांति नगर, अरूणा नगर आदि ही गिने जाते हैं। अकेले शांति नगर में ही करीब एक दर्जन मोहल्ले होंगे। शुक्रवार को हिन्दुस्तान की टीम में जलभराव वाले स्थानों का हाल देखा। जीजीआईसी से जलभराव की स्थिति शुरू हो गई। शांति नगर की काली मंदिर वाली गली में पहुंचे तो पूरी में पानी भरा हुआ खड़ा था। पूर्व पालिकाध्यक्ष कंचन गुप्ता अंडगा के घर से आगे तक पानी मिला। भारती नगर की गली और केशव सरस्वती शिशु मंदिर से लेकर अंधी मोड तक सिर्फ पानी ही पानी था। इसके अलावा इस्लाम नगर, फूलबाग, गली धोबियान जैसे मोहल्लों की तो हालत खराब थी। गंदे नाले के आसपास के मोहल्लों में जलभराव था।
” शहर में जल भराव है। इसे निकलवाया जा रहा है। रात्रि में पानी निकासी होने में जहां पर अतिक्रमण था उसे हटावाया है। पालिका की टीमें जुटी हुई है।
आलोक कुमार, एडीएम प्रशासन”