घर में घुसकर कुकर्म थाना प्रभारी बोले छेड़छाड़
पीड़िता का आरोप दबंग बना रहे फैसले का दबाब, दो दिन से न्याय को भटक रही पीड़िता

एटा । थाने के पीछे अकेली किशोरी को छत की रास्ता से चढ़कर आये युवक ने दबोच लिया और कुकर्म किया, चीख पुकार करने पर आरोपी छत के रास्ते से ही कूद कर भाग गया, पीडिता का आरोप हैं कि घटना की शिकायत थाना जैथरा में की मगर पुलिस मामले की लीपापोती में लगी रही, जबकि दबंग पीड़ित परिवार पर फैसले का दबाब बनाते हुये मुहँ बंद न करने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं । पीड़ित परिवार को आशंका हैं कि उसके व उसके परिवार के साथ कोई अन्य गम्भीर घटना भी घट सकती हैं । हालांकि इस सम्बंध में थाना प्रभारी जैथरा ने बताया कि मामला प्रेमप्रसंग का हैं छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया हैं, अग्रिम कार्यवाई पीड़िता के बयानों के आधार पर होगी ।