
एटा।कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय हरचंदपुर एटा डाइट पर आज यश योग सेवा समित द्वारा बालिकाओं को उनके सर्वांगीण विकास हेतु मजबूत बनाने हेतु योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें यश योग सेवा समिति की महिला योग प्रभारी आशु वार्ष्णेय योग प्रशिक्षक यशवीर सिंह चौहान ब स्कूल की वार्डन लक्ष्मी द्विवेदी अपने स्टाफ के साथ योग शिविर में मोजूद रहे l