
एटा ~ थाना नयागांव पुलिस को मिली सफलता, नयागांव पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो टाटा कैन्टर से 42 भैंस व पड्डे बरामद, चार अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण तथा अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नयागांव पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नौली चौराहा अलीगंज सराय रोड से दो टाटा कैन्टर में 42 भैंस व पड्डे बरामद कर 04 अभियुक्त 1- बीनू पुत्र रतिराम नि0 वहादुरपुर मझगवा थाना सौरिख जिला कन्नौज 2. मंजूर पुत्र अख्तर नि0 मो0 मेवाती थाना व कस्बा अलीगंज जिला एटा 3. शिव कुमार पुत्र रामनिवास निवासी मो0 मेवाती थाना व कस्बा अलीगंज जिला एटा 4. जीनुस खाँ पुत्र कल्लू खाँ नि0 जयसिंहपुर थाना जसरथपुर जिला एटा को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह अलीगंज थाना क्षेत्र से गांव-गांव घूमकर भैंसों की खरीदारी करते थे तथा उन्हें मोहम्मदाबाद पशु मेला फर्रुखाबाद में बेचने के लिए ले जा रहे थे। बरामद पशुओं को सलमान पुत्र अहमद खान निजाम पुत्र छिद्दा निवासी ग्राम सराय अगहत थाना नयागांव एटा की सुपुर्दगी में दे कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नयागांव पर मु0अ0स0 110/2022 धारा 3/11घ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता
- बीनू पुत्र रतिराम नि0 बहादुरपुर मझगवा थाना सौरिख जिला कन्नौज
- मंजूर पुत्र अख्तर नि0 मो0 मेवाती थाना व कस्वा अलीगंज थाना अलीगंज जिला एटा
- शिव कुमार पुत्र रामनिवास नि0 मो0 मेवाती थाना व कस्बा अलीगंज थाना अलीगंज जिला एटा
- जीनुस खाँ पुत्र कल्लू खाँ नि0 जयसिंहपुर थाना जसरथपुर जिला एटा।
बरामदगी-
- दो कैंटरों में 42 भैंस तथा पड्डे बरामद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक श्री जयशंकर पाण्डेय
- कां0 मधुसूदन
- का0 श्यामवीर सिंह
- चालक कां0 युगवेन्द्र कुमार