गोपाल गौशाला के पंजीकरण हेतु गौशाला प्रबंधक को निर्देश जारी

एटा, 20 सितम्बर (सू0वि0)। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एसपी सिंह ने दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञप्ति ‘‘चंदे से चल रही सौ वर्ष पुरानी गौशाला‘‘ के सम्बन्ध में अवगत कराया है कि श्री गोपाल गौशाला जी0टी0 रोड एटा से गौ सेवा आयोग उ0प्र0 लखनऊ में पंजीकरण हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एटा कार्यालय से विगत वर्षो से पत्राचार किया जा रहा है कि श्री गोपाल गौशाला जी0टी0 रोड एटा गौ सेवा आयोग में अपना पंजीकरण करा लें। उपरोक्त पंजीकरण हेतु गौशाला के प्रबन्धक द्वारा विगत वर्षो से कोई दस्तावेज उपलब्ध नही कराये हैं।
प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया है कि गौशाला की भूमि गौशाला के नाम नहीं है। गौ सेवा आयोग में पंजीकरण हेतु गौशाला के नाम भूमि अथवा भूमि लीज पर 29 साल 11 माह तक होनी चाहिये। पुनः उक्त पंजीकरण हेतु प्रबन्धक श्री गोपाल गौशाला एटा से दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है, दस्तावेज उपलब्ध होने की दशा में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ताकि उक्त गौशाला को गौ सेवा आयोग से अनुदान प्राप्त हो सके।