एटा-शहर के जी टी रोड पर स्थिति रामेश्वरम होटल को प्रशासन ने किया सीज !

ब्रेकिगं न्यूज —

*एटा-शहर के जी टी रोड पर स्थिति रामेश्वरम होटल को प्रशासन ने किया सीज !

  • नक्शा पास न होने पर किया गया सीज !

*शासन के निर्देश के बाद की सभी बडे प्रतिष्ठानों की जाँच कराई जा रही है- एडीएम प्रशासन

  • नक्शा पास न होने के चलते की जा रही हैं कार्रवाई- एडीएम प्रशासन

*होटल की सीज की कार्रवाई के दौरान ADM प्रशासन अलोक कुमार,एसडीएम सदर शिव कुमार सिंह एसडीएम वेदप्रिय आर्य,तहसीलदार सीपी सिंह,
व कोतवाली नगर इंस्पेक्टर डॉ सुधीर कुमार सिंह,एसडीओ योगेश कुमार एवं फूड विभाग की टीम रही मौजूद !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks