फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ किसान दिवस
विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारी व किसानों ने कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा निजी खाद केंद्रों पर किसान से ओटीपी लेकर 1 बोरी खाद के नाम पर 5-6 बोरी निकालकर की जाती है कालाबाजारी, नहीं दी जाती है रसीद
किसानों का आरोप जनपद के आलू कोल्ड स्टोरेजों में नही लगी रेट लिस्ट एवं मनमाने ढंग से की जाती है वसूली
किसानों ने आरोप लगाया कि चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान कार्यक्रमों में मनमाने ढंग से अमानक रूप से चयनित किए जाते हैं लोग
किसानों ने दिन में कम बिजली दिए जाने की शिकायत की, बारिश व जहरीले जीवों की वजह से रात में सिंचाई करने में होती है दिक्कत – किसान
बीजों पर मिलने वाली सब्सिडी भी अभी तक किसानों के खाते में नहीं पहुंची
किसान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों ने उठाई विभिन्न समस्याएं डीएम ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए आदेश
शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होता है किसान दिवस