
अजब ठगी – साधू के वेष में आया और महिला के आभूषण ले उड़ा
एटा। शहर में ही बाबा के वेष में एक ठग सहित तीन लोगों ने एक वृद्धा को पहले बातों के जाल में फंसाया। इसके बाद उसके आभूषण ले उड़े।
घटना 9 सितंबर की है, जिसकी एफआईआर कोतवाली नगर पुलिस ने अब दर्ज की है।
शहर में जीटी रोड स्थित श्रीराम दरबार मंदिर के रहने वाले दिनेश हीराणा ने बताया कि उनकी माता मंजू हीराणी रेलवे रोड की ओर रोज शाम को योगा करने जाती हैं। 9 सितंबर को भी गईं, जहां से शाम करीब 6.30 बजे वापस लौट रही थीं। एलआईसी के पास एक व्यक्ति मिला। जो उनसे कुछ लोगों के पते आदि पूछने लगा। बाद में बीमारियों की बात करने लगा। इस पर मां ने भी अपनी समस्या के बारे में बताया। उस व्यक्ति ने कहा कि एक बाबा हैं, जिनकी दवा से काफी लाभ मिलता है।
तभी बाबा के वेष में एक व्यक्ति वहां पहुंचा। एक अन्य व्यक्ति भी आ गया और वो लोग बाबा वेषधारी के गुणगान करने लगे। साथ ही मां को बातों के जाल में फंसा लिया। सामने गली में एकांत स्थान में ले जाकर कहा कि आपकी समस्या पहने हुए सोने से है। इसे पवित्र नहीं किया गया है। हम इसे पवित्र कर सकते हैं। सभी आभूषण उतारकर एक रुमाल में बांध लो।
मां ने चार चूड़े, चेन, पैंडल निकालकर रुमाल में रख लिया। इसके बाद आरोपी आभूषण से भरा रुमाल छीनकर भाग गए। दिनेश ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों में घटना रिकॉर्ड हुई है। लूटे गए आभूषणों की कीमत 4.50 लाख रुपये से अधिक है। कोतवाली नगर प्रभारी सुधीर राघव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। जल्द मुल्जिमों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।