यूपी (प्रयागराज) : पति ने हथौड़े से पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, खून से सना हथौड़ा लेकर पहुंचा थाने, कहा – ‘बीवी की हत्या करके आया हूं, गिरफ्तार कर लो’

जनपद में एक युवक ने हथौड़े से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतर दिया। उसके बाद खून से सना हथौड़ा लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस से बोला कि उसने अपनी पत्नी को जान से मार डाला है। यह सुनकर पुलिस चौकी के सिपाही हरकत में आ गए। युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना यमुनापार के नैनी थाना क्षेत्र की है। डांडी इलाके के रहने वाला शिव प्रताप (बबलू) राजमिस्त्री का काम करता है। पुलिस के मुताबिक उसकी शादी दस साल पहले सोनी (24) के साथ हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। सोमवार सुबह करीब 11 बजे जब बच्चे स्कूल गए थे। इसी दौरान शिव प्रकाश और सोनी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि शिव प्रकाश ने गुस्से में हथौड़े से पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे पत्नी की मौत हो गई।
इसके बाद शिव प्रताप सीधे गंगोत्री नगर पुलिस चौकी पहुंचा। उसने पुलिस से कहा कि मुझे गिरफ्तार कर लें। मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है। पुलिस आरोपी के साथ घटना स्थल पर पहुंची तो महिला के सिर से खून बह रहा था। उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ करछना अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी शिव प्रताप को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। शुरुआती जांच में हत्या की वजह घरेलू कलह सामने आई है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।