
अब 70 वर्ष से अधिक उम्र में दिवंगत होने वाले अधिवक्ताओं के आश्रितों को बार काउन्सिल उत्तर प्रदेश 1.5 लाख की जगह 2.0 लाख दिनांक 1.10.22 से देगी।अधिकतम उम्र सीमा पहले ही समाप्त की जा चुकी है।70 वर्ष से कम उम्र के अधिवक्ताओं के दिवंगत होने पर 5 लाख रुपया पहले से दिया जा रहा है।आज़ादी के बाद से अभी तक सर्वाधिक बार काउन्सिल के वर्तमान कार्यकाल में मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों अनुदान राशि दी जा चुकी है, मेरे बार काउन्सिल के सदस्य चुने जाने से अभी तक लगभग 100 करोड़ उक्त मदों में दिया जा चुका है। सादर-प्रशान्त सिंह अटल