फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
भाजपा नेता शहर के विकास कार्य में बने बाधक

जनता शहर का विकास कार्य होने से जाम जैसी समस्याओं से पाना चाहती निजात
ब्यपारी नेता व समाजसेवी की सह पर भाजपा मीडिया प्रभारी सरकार के आदेशों मे बन रहे बाधक
सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव शहर की समस्याओं को लेकर मानक के अनुसार रोड चौड़ीकरण कराने में लगी
भाजपा के कुछ नेताओं के साथ जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी विकास कार्यों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट से की थी अभद्रता
शिंवाग रस्तोगी सत्ता के नशे में चूर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से अभ्रदता करने मे चूर
जिला पंचायत चुनाव मे फतेहगढ़ कोतबाल के साथ धक्का-मुक्की कर की थी अभ्रदता
सड़क चौड़ीकरण को लेकर सगे संबंधियों के साथ आपनी दुकान बचाने को लेकर सड़क पर उतरे
सड़क पर उतर कर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ शिवाग रस्तोगी ने अभद्र भाषा का प्रयोग
फर्रुखाबाद के नेहरू रोड पर चिंन्हाकन के बाद का मामला