
एटा, 19 सितम्बर (सू0वि0)। सिविल जज (सी0डि0)/प्रभारी-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिमांशु कुमार सिंह ने उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में सूचित करना है कि जनपद एटा में लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम हेतु चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के एक पद, डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के एक पद एवं असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के दो पदों की नियुक्ति की जानी है। उक्त पदांे के चयन हेतु 22 सितम्बर 2022 की सांय 05 बजे तक आवेदन निर्धारित प्राप्त पर आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अपराधिक मामलों में वंचित तथा कमजोर वर्ग की प्रति रक्षा हेतु लीगल एड डिफेंस काउन्सिल की स्थापना की जानी है। उक्त रिक्त पदों हेतु चयन समिति द्वारा प्रतियोगी परीक्षा के आधार किया जाएगा। चयन पूर्ण रूप से योग्यता के आधार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त पदों का चयन दो वर्ष के लिए संविदा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन पत्र निर्धारित प्रोफोर्मा पर भरकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद एटा के कार्यालय में 22 सितम्बर 2022 को सांय 5 बजे तक जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र जनपद न्यायालय की बेबसाइट www.districts.ecourts.gov.in/etah उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की बेबसाइट www.upslsa.up.nic.in से डाउनलोड कर प्राप्त किए जा सकते हैं। चयन से संबंधित विस्तृत विज्ञापन एवं दिशा निर्देश जनपद न्यायालय एटा, कलक्ट्रेट व तहसीलों के नोटिस बोर्ड व माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की बेबसाइट पर उपलब्ध है, वहां से अवलोकन कर सकते हैं।