लखनऊ अपडेट

विधानसभा मानसून सत्र की आज से शुरुआत हो रही है
जिसको लेकर विधान भवन के चारों तरफ सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
क्योंकि आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने विधायकों व MLC के साथ पैदल मार्च करते हुए सपा कार्यालय से विधान भवन आएंगे
लखनऊ सपा कार्यालय पर सुबह से ही भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है
सपा कार्यालय के बाहर बैरीकेडिंग भी लगाई गई है
बैरिकेडिंग में लोहे की जाल लगाकर जो खेतों में जानवरों को रोकने के लिए किसान लगता है उसे लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है
जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनके विधायकों को विधान भवन जाने से रोक गया तो अखिलेश यादव रोड पर ही धरने पर बैठे गये
जब मीडिया में अखिलेश यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे देश में मंहगाई, बेरोजगारी,गिरती अर्थव्यवस्था,जिले में थाने से लेकर उच्च अधिकारी जनता का शोषण कर रहे हैं उस पर भाजपा बात नहीं करना चाहते
आज 4 दिन से ज्यादातर न्यूज़ चैनल चीते पर बात कर रहा है और वह न्यूज़ चैनल देश में महिलाओं व बच्चियों को दिनदहाड़े बंधक बनाकर बलात्कार रेप करके पेड़ पर लटका दिया जाता है वह नहीं दिखाना चाहता
अगर प्रदेश में हमारी सरकार होते तो यही न्यूज़ चैनल टीवी पर हमारी तस्वीर लगा कर यह खबरें दिखा रहे होते
क्या देश में विपक्ष युवा किसान बेरोजगार महिलाओं की बात नहीं कर सकता क्या सरकार से इन मुद्दों पर सवाल नहीं पूछ सकता