
” जैथरा में वृक्षगंगा कांवड़ यात्रा में बताया पौधरोपण का महत्व”
एटा,जैथरा, । अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुंज ने रविवार को हरीतिमा समवर्धन पर्यावरण के सन्तुलन को पौधरोपण के लिए वृक्षगंगा कावड़ यात्रा निकाली। शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष बिजेन्द्र सिह चौहान ने किया।
रैली में लोगो ने पर्यावरण एवं वृक्ष की महत्ता के बारे मे जानकारी दी। पौधों के औषधिय महत्व पर प्रकाश डाला। कावड़ यात्रा में सैकडों गायत्री परिवार के महिला-पुरुष हाथों में पौधा शामिल हुए। रैली ने नगर भ्रमण कर रामलीला मैदान पर संपन्न हुई। जहां पर गायत्री परिवार ने 800 पौधे तुलसी, हरश्रृंगार, अर्जुन, नीबू, अमरूद, बेल के वितरित किये। लोगों को पौधे लगाने, देखभाल करने का संकल्प लिया। रैली में सुरेन्द्र सिह चौहान, कैप्टन महावीर प्रसाद शर्मा, छोटेलाल यादव, सतीश चन्द्र राजौरिया, हरी प्रसाद, शशी प्रताप सिह राठौर, राजू जैथी, देवेन्द्र गुप्ता, पुष्पेन्द्र राठौर, राधाकृष्ण दीक्षित के अलावा काफी संख्या में गायत्री परिवार के लोग उपस्थित रहे।