
” बिना स्वीकृति अवकाश पर शिक्षकों को नोटिस “
एटा/नूहखेड़ा, । बिना पूर्व अनुमति प्रतिकर अवकाश पर जाने वाले बीएलओ शिक्षक-शिक्षिकाओं को अवागढ़ बीईओ पवन कुमारी ने नोटिस दिये हैं। बीईओ ने नोटिस में दो दिन में बीआरसी केंद्र अवागढ़ पहुंचकर स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किया है। कार्रवाई से हड़कंप है।
ब्लॉक अवागढ़ क्षेत्र के 15 शिक्षक-शिक्षिकाए 16 सितंबर को प्रतिकर अवकाश पर रहे थे। यह सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं बीएलओ का कार्य कर रहे हैं। बिना पूर्व अनुमति प्रतिकर अवकाश पर रहने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं में जितेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, प्रशांत कुमार, उमेश कुमार, ऊ षा मिश्रा, प्रज्ञा शर्मा, कुमारी बेबी, परवीन निशा, पंकज कुमार, अखिलेश वर्मा, अमित पाण्डेय, सुशील कुमार, रीता, विकास यादव, सुबोध कुमार शामिल हैं। इनमें से जितेन्द्र कुमार, प्रशांत तिवारी, सुनील कुमार, उमेश कुमार, सुशील कुमार ने बताया कि गत 14 सितम्बर को बीएसए एटा ने एक नया आदेश जारी किया गया है कि रविवार अथवा छुट्टियों के दिनों में आयोजित किसी राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कार्मिक को उस दिन की जगह किसी अन्य दिवस में अवकाश ले सकते है। इससे पहले 15 दिसंबर 2021 को एक आदेश जारी किया।
यह सभी लोग बीएलओ के रुप में मानदेय ले रहे है। बिना पूर्व अनुमति लिए ही अवकाश ले लिया। 15 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने 16 सितंबर को बीआरसी ग्रुप पर सूचना डाल कर प्रतिकर अवकाश ले लिया गया था। बीईओ पवन कुमारी ने प्रतिकर अवकाश पर रहे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से 19 सितम्बर को दोपहर दो बजे के बाद बीआरसी पर आकर स्पष्टीकरण देने का कहा गया है।