भगवान राम सीता लक्ष्मण व हनुमान जी की आरती की

पटियाली नगर में चल रही रामलीला में कल रात भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी ने पहुंचकर भगवान राम सीता लक्ष्मण व हनुमान जी की आरती की और राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे ने सभी श्रद्धालुओं को भगवान राम की लीला से कुछ ना कुछ सीखे और हनुमान जैसे भक्त जो प्रभु राम की सेवा करके सबसे प्रिय भक्त बने और किस तरह 14 वर्षों तक भगवान राम ने एक साधारण से मनुष्य की भांति वन में रहकर राक्षसों का बंध करके अयोध्या लौटकर फिर से अयोध्या के राजा बने इसलिए राम कथा से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है इस मौके पर रामलीला कमेटी के अनुराग पांडे,नमनीत पांडे,अजय राठौड़, मुनीश शाक्य,राजीव शाक्य,ने किसान नेता कुलदीप पांडे को राम नाम का गमछा और भगवान प्रभु राम की तस्वीर भेंट करके फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया किसान नेता के साथ दो दर्जन से अधिक गांडियो के साथ सैकड़ों किसान नेता व कार्यकर्ताओं मौजूद रहे इस मौके पर सुधीर मिश्रा,कुलदीप मिश्रा, ललित कुमार मिश्रा, धीरू यादव,अनमोल मिश्रा,संदीप यादव, लियाकत मन्सूरी, ओमकार कश्यप,गप्पू मिश्रा,सत्यम पाठक, ब्रजपाल कश्यप,क्रपाल कश्यप,धीरेन्द्र कश्यप, अनोखे कश्यप,इसरार मन्सूरी,उज्जवल मिश्रा, कान्हा मिश्रा,शिवम मिश्रा,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks