
ग्राम वासी मत्स्य पालन से लाभ उठाएं –निषाद।
Kasganj,केबिनेट मंत्री उ.प्र.शासन डॉ संजय कुमार निषाद ने कछला गंगा घाट पर रेचिंग कार्य क्रम में प्रतिभाग करते हुए मछली के बीज गंगा में छोड़े गए गंगा की बहती जलधारा में स्टीमर द्वारा लगभग एक लाख भारतीय मेजर कार्प मत्स्य बीज अंगुलिका मछली के बच्चे तथा मत्स्य होचरी मीर गंज फरौरा बरेली से मंगाए गए इन मत्स्य बीजों को छोड़ा गया , मत्स्य मंत्री डॉ निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि गंगा नदी की बहती धारा में छोड़े गए मछली के बच्चे थोड़े बड़े हो जाने पर मछली पालकों को बड़ा लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि मछली पालन से नदी, तालाब के जल जल प्रदूषण में भी कमी आती है । कार्य क्रम में विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बौबी कश्यप , मुख्य विकास अधिकारी सचिन , डीपीआरओ देवेन्द्र सिंह सहित अलीगढ़ मंडल के उप निदेशक मत्स्य , अपर सांख्यिकी अधिकारी बृजेश कुमार तथा मछुआ समुदाय के लोग तथा मत्स्य पालक मौजूद थे।