” *बाइक चोरों की तलाश में कई जगह पर दी पुलिस ने दबिश, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, संवाद। बाइक चोर गैंग के सदस्यों की तलाश में नगर पुलिस की दबिश जारी है। अन्य जिलों में भी जानकारी के बाद पुलिस पहुंची है।
शुक्रवार को नगर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़कर खुलासा किया था जिसमें तीन बाइक भी बरामद हुई थी। चोरों की पूछताछ में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग ओर लगे है जिसके आधार पर पुलिस काम कर रही है। पूछताछ में सामने आएं अन्य सदस्यों की तलाश में टीमें कई जिलों में दबिश दे रही है। उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस को ओर भी कामयाबी हाथ लग सकती है। कोतवाली नगर प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि पकड़े गए चोरों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। मामले में कार्रवाई जारी है। दूसरी तरफ कबाड़ियों को भी तलाश किया जा रहा है। जिनके यहां पर चोरी की बाइक कटती थी