
झूठा मुकदमा बनवाने के चक्कर में चली गई जान,आला कत्ल सहित अभियुक्त गिरफ्तार.
कासगंज।थाना सिढपुरा के अन्तर्गत ग्राम ढूंढ़रा में फिल्मी अंदाज में रची गई साजिश आखिर काम नहीं आ सकी और पाप का घड़ा चौराहे पर फूट गया और शातिर चालबाजी पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक पाई .
प्राप्त समाचार के अनुसार दिनांक 6/9/2022को रुपेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर ने थाना सिढपुरा को सूचना दी कि उसके पिता रात को 11बजेबाजरे में पानी लगाकर लौट रहे थे तभी टावर के पास घात लगाकर बैठे भूपेंद्र पुत्र हंसराज और हंसराज पुत्र नाथूराम नि. ढूंढ़रा वह अन्य दो व्यक्तियों ने गोली मारकर मेरे पिता की हत्या कर दी .
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति ने घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में में और सी ओ पटियाली आर के तिवारी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया , जिसने 16/9/22 को लगभग 10 बजे करतला रोड से एक शातिर अभियुक्त भूपेंद्र पुत्र अमर सिंह नि.नगला माली थाना राजा का रामपुर , जनपद एटा हाल निवासी ढूंढ़रा को गिरफ्तार कर लिया जिससे कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसने फिल्मी स्टाइल चालबाजी का खुलासा किया .
पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति ने बताया कि भूपेंद्र पुत्र अमर सिंह ग्राम प्रधान पति अशोक उर्फ बंटू के यहां नौकरी करता था, अशोक उर्फ बंटू की गांव के ही हंसराज और उसके पुत्र भूपेंद्र से अदावट चल रही थी, क्यों कि ये लोग ग्राम समाज की जगह पर टावर लगाना चाहते थे लेकिन अशोक ने वह लगने नहीं दिया, साथ ही अशोक के पिता राशन डीलर गजाधर सिंह की शिकायत भी राशन में हेराफेरी की उच्च अधिकारियों से कर दी थी,इसी क्रम में 307 का मुकदमा लिखवाने के उद्देश्य से भूपेंद्र पुत्र हंसराज ने अपने बाजू में गोली मारकर अशोक उर्फ बंटू सहित 02 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा दिया था जो बाद में सिढपुरा पुलिस ने विवेचना के बाद खारिज कर दिया था.
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि प्रधान पति अशोक उर्फ बंटू ने एक ड्रामा सैट कि भूपेंद्र पुत्र अमर सिंह जो उसके यहां नौकरी करता था ,को इस बात के लिए राजी कि या कि उससे सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर के हाथ में गोली मरवाई जाय और भूपेंद्र और उसके पिता हंसराज को धारा 307 में फंसाया जासके और भूपेंद्र पुत्र अमर सिंह इसके लिए गवाह बने , इसी ड्रामें के बीच रात के 11बजे भूपेंद्र पुत्र अमर सिंह ने सुरेन्द्र के हाथ में गोली मारी जो कि हाथ के बजाय सीधे सीने पर लगी और अस्पताल ले जाते समय सुरेन्द्र की मौत हो गई , पुलिस ने भूपेंद्र पुत्र अमर सिंह की निशानदेही पर आला कत्ल तमंचे को भी बरामद कर लिया और इस तरह एक नाटक का पटाक्षेप कासगंज पुलिस द्वारा किया गया पुलिस अशोक उर्फ बंटू की भी तलाश कर रही है .