” *जैथरा में युवक निकला डेंगू पॉजिटिव, भर्ती, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा,जैथरा, । कांशीराम कॉलोनी में एक डेंगू पॉजिटिव मिला। उसको परिवारीजनों ने पीएचसी जैथरा पर भर्ती कराया गया है। डेंगू पॉजिटिव निकले युवक का नौ सितंबर को पीएचसी जैथरा से एलाइजा जांच को सैंपल भेजे गए, जिसकी गुरुवार को डेंगू पॉजिटिव की रिपोर्ट आई।
जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि गुरुवार को जैथरा कांशीराम कॉलोनी निवासी अंकित पुत्र संतोष कुमार डेंगू पॉजिटिव निकला है। उसको पीएचसी जैथरा के डेंगू वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले मे यह चौथा डेंगू पॉजिटिव केस है। डेंगू पॉजिटिव निकलने की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को मुख्यालय से निरोधात्मक कार्रवाई करने को टीम पहुंची। टीम में एसीएमओ डॉ. सतीश चंद्र नागर, डॉ. आकाश वर्मा, डा. सुशील कुमार बघेल, एलटी कोमल सिंह, मलेरिया निरीक्षक श्याम सुंदर, चंद्रवीर सिंह शामिल रहे। टीम ने गांव में पहुंचकर डेंगू पॉजिटिव निकले युवक के परिवारीजनों सहित अन्य लोगों 20 लोगों की मलेरिया जांच की है। सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा छह लोगों को एलाइजा सैंपल जांच को भेजे गए है। इसके अलावा गांव में फॉगिंग और लार्वीसाइड का छिड़काव कराया गया है। गांव में 28 बीमार लोगों को टीम ने उपचार देने का काम किया है