अपहरण की झूठी निकली सूचना, फूंफा के पास जाने को निकला था घर से, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – अलीगढ़ में मिले किशोर की अपहरण की सूचना झूठी निकली। पुलिस का दावा है कि पूछताछ करने पर किशोर ने बताया कि फूफा के पास जाने के लिए घर से बिना बताए चला गया…
अलीगढ़ में मिले किशोर की अपहरण की सूचना झूठी निकली। पुलिस का दावा है कि पूछताछ करने पर किशोर ने बताया कि फूफा के पास जाने के लिए घर से बिना बताए चला गया था। सही जानकारी न होने के कारण वह घबरा गया था और रसालगंज चौराहा पीएसी पिकेट पहुंच गया था।
एएसपी धनंजय कुशवाह ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली देहात के गांव बहादुरगढ़ निवासी 13 वर्षीय छात्र लव कुमार पुत्र कोमल सिंह कोचिंग पढ़ने गया था, जिसका वैनसवारों ने अपहरण कर लिया था। जानकारी पर एसएसपी उदयशंकर सिंह के निर्देशन पर एसआई रूपचन्द्र बच्चें को अलीगढ़ से जिले में लेकर आए। कोतवाली देहात में लाकर प्यार से पूछा गया। बालक ने बताया कि 2012 में बालक की मां की मौत हो गई थी। 2016 में पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। मां-बाप के व्यवहार से क्षुब्ध होकर फूफा सुबोध के घर थाना गोधा अलीगढ़ गया था। वाहनों से लिफ्ट लेकर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंच गया था। फूंफा की तैनाती स्थल की सही जानकारी न होने के कारण, घर की याद आने के कारण वह घबरा गया था।