एटा-शहर कोतवाली के डाक बगलिया में जय दुर्गे ऑटो पार्ट्स की दुकान में मारपीट,फायरिंग का मामला,

3 दिन पहले की दुकानदार पर मारपीट के बाद फायरिंग का एक और वीडिओ हुआ वायरल,
वीडिओ मे दुकानदार को तमंचे से सीधे गोली मारते दिख रहा है गुंडा,
आधा दर्जन गुंडों ने जय दुर्गे ऑटो पार्ट्स की दुकान पर जमकर मचाया था तांडव,
दिनदहाड़े दुकानदार को सीधे गोली मारने वाले गुंडों पर क़ब लगेगा गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट,
घटना मे संलिप्त गुंडों के मकानों को क़ब किया जायेगा ध्वस्त,
फ़िलहाल सभी गुंडों को कोतवाली नगर इंस्पेक्टर डॉ.सुधीर राघव कर चुके है गिरफ्तार
गुंडों पर ऐसी कार्रवाई हो जो नजीर बने
चर्चा है की चौथ बसूली को लेकर दिनदहाड़े गुंडों ने मचाया था तांडव