जलेसर में सोड़ा फैक्ट्रियों पर हुई छापेमारी, संचालक गेट बंद कर हुए फरार

जलेसर में सोड़ा फैक्ट्रियों पर हुई छापेमारी, संचालक गेट बंद कर हुए फरार

एटा/जलेसर-तहसील क्षेत्र में मंगलवार को एसडीएम रामनयन के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उद्योग विभाग टीम ने कई सोड़ा कारखानों पर छापेमारी के लिए भाग-दौड़ की सोड़ा फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया और समय रहते कई संचालक ताले ठोंक कर भागने में सफल हुए। आज एसडीएम जलेसर के नेतृत्व में नगर, ग्रामीण क्षेत्र में संचालित हो रही करीब एक दर्जन से अधिक चालू और बन्द पड़ी सोडा फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की कोशिश की गई। छापामार कार्रवाई के दौरान जलेसर कस्वा अन्तर्गत डाक घर के सामने एक सोड़ा फैक्ट्री को पकड़ा जांच टीम को मौके पर हजारों किलो सोड़ा की प्रोसेसिंग होती हुई पायी गई। संचालक द्वारा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उद्योग विभाग से संबंधित कागजात होने की दलील दी गयी। उद्योग विभाग से संबंधित कागजात फैक्ट्री संचालक ने दिखाए परन्तु मीडिया के सामने सोड़ा कारखाना टीटीजेड क्षेत्र के अंतर्गत होने की बात आई तो टीम और संचालक दोनों ही तरफ से लीपा-पोती करते हुए अधिकारी चलते बने। बड़ा सवाल ये है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा आगरा से 10400 बर्ग किमी0 क्षेत्र को टीटीजेड क्षेत्र दर्ज किया गया है उसी के अंतर्गत कस्वा जलेसर आता है वावजूद वो कौन है जो विभीषण की भूमिका निभा रहा है जिसने सोड़ा कारखाने चलाने की अनुमति देदी हो या प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम आने से एक घंटा पहले कारखानों में ताले ठुकवाने का काम किया हो।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks