
एटा जनपद मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी के नेता एवं नगर पालिका परिषद एटा की सभासद सपा नेता सुनील यादव के गांधी मार्केट स्थित आवास एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला कर की कार्रवाई की गई साईं 5:00 बजे करीब बिना सूचना कर भारी पुलिस बल के साथ जिला प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में बुलडोजर गांधी मार्केट में पहुंचा जहां सपा नेता सुनील यादव का कार्यालय भी है और उनके आवासी कार्यालय पर बिना किसी पूर्व सूचना के तथा नोटिस दिए बगैर ही बुलडोजर चला दिया गया जबकि सुनील यादव अदालत के कागज तथा हाईकोर्ट में लंबित वाद का हवाला देते रहे और उन्होंने आदेश की भी प्रति उपस्थित मजिस्ट्रेट को दिखाइए लेकिन तथा एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी और सीधे-सीधे धुवस्ती करने की कार्रवाई कर दी जिसमें इसी भवन के निकट एक हेयर कटिंग सैलून जो वातानुकूल था उसका भी भारी मात्रा में नुकसान हुआ सुनील यादव का आरोप है कि पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें अपने भवन का सामान भी निकालने का समय नहीं दिया सपा नेता सुनील यादव ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन समाजवादी पार्टी के लोगों पर पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर दवाव में काम कर रहा है उन्होंने कहा इससे पूर्व भी उनके एक रिश्तेदार का भवन इसी तरह ध्वस्त कर दिया गया था जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया बल्कि यह कह कर टाल दिया गया कि उनके ऊपर से दबाव है सुनील यादव अपने भक्तों में यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि किस का दबाव है क्योंकि जिला प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने उन्हें इस संबंध में किसी का भी नाम नहीं लिया करण की इस कार्रवाई में हजारों लोग गवाह बने जो सड़क से दूर खड़े देखते तमाशा देखते रहे सुनील यादव ने ऐलान किया कि इस संबंध में आगे की लड़ाई जारी रखेंगे एटा से निशा कांत शर्मा की रिपोर्ट