कल दिनांक 12.09.2022 को प्रातः 10 बजे से वीरांगना अवंती बाई वन चेतना केंद्र एटा में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट को पैदल मार्च किया जाएगा जिसमें आपकी उपस्थिति सहयोगियों सहित सादर प्रार्थनीय है।

आपको अवगत कराना है कि कल दिनांक 12.09.2022 को प्रातः 10:00 बजे से वीरांगना अवंतीबाई वन चेतना केंद्र रेलवे पुल के पास एटा पर अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले संगठन के समस्त सम्मानित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी क्रांतिकारी नौजवान साथियों सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम किसान नौजवान मजदूर एकत्रित होकर एटा कलेक्ट्रेट को पैदल मार्च करते हुए जिला अधिकारी एटा से मुलाकात कर अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा आम किसान नौजवान मजदूरों की समस्याओं का निरंतर समाधान न करने के दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सहित लंबित समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा एवं विभिन्न विभागों में जन समस्याओं के प्रति लापरवाह अधिकारियों का व्यक्तिगत रूप से घेराव किया जाएगा तथा वीरांगना अवंती बाई वन चेतना केंद्र, विद्युत कटौती, एटा रेल विस्तार सहित आदि मांगों का मौके पर ही शत-प्रतिशत समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा उक्त प्रदर्शन में निम्नलिखित मांगों को प्रमुख रूप से उठाया जाएगा :-
01 :- वीरांगना अवंती बाई वन चेतना केंद्र एटा जो वर्तमान समय में एक गंदा तालाब नजर आता है एवं दुर्भाग्य की बात यह है कि उक्त स्थान पर खंडित प्रतिमा लगी हुई है उक्त इस स्थान के सौंदर्य करण सहित प्रतिमा को ठीक कराने के लिए किसान स्वयं गोद लेंगे और उक्त कार्य को आम जनता के सहयोग से भव्यता पूर्ण बनाने का काम करेंगे।
02 :- विद्युत कटौती से परेशान किसान नौजवान बहुत दुखी है एक तरफ लंबे समय से बारिश नहीं हो रही है वहीं निजी नलकूप / समरो की विद्युत सप्लाई 04 घंटे से अधिक नहीं मिल रही है जबकि शहरों को 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति की जा रही है खाद्यान्न के उत्पादन की दृष्टि से वर्तमान समय में किसानों को 24 घंटे विद्युत सप्लाई की आवश्यकता है जिसे तत्काल दिलाया जाए।
03 :- वीरांगना अवंती बाई स्वशासी मेडिकल कॉलेज एटा जो जिला अस्पताल को उच्चीकृत कर बनाया गया है दुर्भाग्य का विषय है कि पिछले 09 महीने से उक्त मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड जैसी छोटी जांच भी नहीं हो रही है एवं मेडिकोलीगल भी पर्याप्त समय नहीं हो रहा है अन्य की बात क्या की जाए वही कॉलेज के प्रिंसिपल ने कई बार स्टेटमेंट दिया है कि सर्दी, खांसी, जुखाम के मरीजों को रूटीन में दवाएं मेडिकल कॉलेज से नहीं मिलेंगी और गंभीर मरीजों के ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में होते नहीं है उन्हें तत्काल अलीगढ़ आगरा या सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है मेडिकल कॉलेज के अधिकांश डॉक्टर अपने निजी काम कर रहे हैं जिन्हें पूरे समय बिठाकर आम जनता का इलाज कराया जाए।
04 :- ,वीरांगना अवंतीबाई स्वशासी मेडिकल कॉलेज मैं स्टाफ की भर्ती के लिए 5 वर्ष के कार्यकाल को अवनीपरिधि संस्था को टेंडर दिया गया है उपरोक्त संस्था के स्टाफ ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आदि से सांठगांठ कर जनपद एटा सहित पड़ोसी जनपदों के बेरोजगारों के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर 02 से ढाई लाख रुपए प्रत्येक बेरोजगार से रिश्वत के रूप में लेकर लूट मचा रखी है उक्त संस्था ऑलरेडी पहले से ब्लैक लिस्ट है ऐसी संस्था के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर स्वशासी मेडिकल कॉलेज स्कूल राजकीय घोषित किया जाए।
05 :- जल निगम द्वारा एटा शहर में सीवर लाइन बिछाने के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा है जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई से टैक्स के रूप में सरकार ने धन एकत्रित कर जिम्मेदार अधिकारियों को उपरोक्त कार्य के लिए लगाया गया है लेकिन दुर्भाग्यवश अधिकारी कर्मचारी और ठेकेदार मिलकर बड़े स्तर पर लूट कर रहे हैं शहर की सभी सड़कों की गुणवत्ता इतनी खराब कर दी गई है एवं कई मुख्य मार्ग लंबे समय से खराब पड़े हुए हैं जिन्हें अब तक ठीक ही नहीं कराया गया है एवं यही पता नहीं लगता कौन सी सड़क कब कहां किस समय बैठ जाए और बाहन जमीन में नीचे चला जाए कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है उक्त सड़कों को तत्काल ठीक कराते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर सीवर लाइन सहित टूटी पड़ी संबंधित सड़कों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तत्काल बनवाया जाए एवं सीवर की गुडवक्ता को ठीक किया जाए।
06 :- भयंकर सूखा की वजह से परेशान किसानों को देखते हुए जनपद को सूखाग्रस्त घोषित कर पीड़ित शतप्रतिशत किसानों को तत्काल प्रभाव से मुआवजा दिलाया जाए।
07 :- नूह राजवाह, माचुआ राजवाह सहित सभी नहर, राजबाहों, माइनर में टेल तक पानी पहुंचाया जाए।
08 :- माचुआ राजवाह फीडर निर्माण में गई किसानों की जमीन का तत्काल मुआवजा दिलाया जाए।
09 :- तहसील सहित विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को तत्काल रोका जाए एवं भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
10 :- एटा रेल लाइन का विस्तार करते हुए एटा से लखनऊ और दिल्ली को सीधी रेल चलाई जाएं।