
ब्रेकिगं न्यूज -एटा। उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिहं द्वारा एटा स्थिति शांति नगर आवास पर आकर आर एस एस के ब्रज प्रांत कार्यवाह स्वर्गीय राजपाल सिहं के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर दी गयी भावुक श्रद्दाजंलि एवं परिवारीजनों से मिलकर दी गयी सात्वंना ! डीएम अंकित अग्रवाल ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिहं , सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी रहे मौजूद रहे।