कोरोना का महाकोहराम , मारहरा विधायक सहित अलीगंज साडी संसार के प्रदीप गुप्ता सहित सत्रह पॉजिटिव – हाल बे-हाल
एटा ! वैश्विक महामारी कोविड-19 ने भारत सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा बचाव के लाख प्रयासों के बाबजूद उनको धता बताते हुए अब एटा जिले में भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है ! अब लगातार जिले में अपनी मौजूदगी का ऐहसास करा रहा कोरोना वायरस संक्रमण से लोग दहशत में तो है लेकिन सक्रंमण से बचाव के लिए चेहरे पर मास्क एवं सोशल डिसटेन्स का अक्षरशः पालन नहीं कर पा रहे हैं ! यही बजह है कि यह अञात शत्रू गाहे बगाहे बच्चा हो या बूढा, जवान हो या किसान, अमीर हो या गरीब सभी को अपना शिकार बनाते हुए अपनी पॉवर का प्रयोग कर मानव शक्ति को जीर्ण शीर्ण करने पर आमादा है !आज बुधवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार सत्रह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं , जिनमें मारहरा के भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी व अलीगंज साडी संसार के प्रदीप गुप्ता सहित चार कैनरा बैकंकर्मी व दो स्टेट बैकं कर्मी पति पत्नी निवासी अरूणा नगर एटा व पांच लोग थाना जैथरा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बाजिदपुर एवं एक ढकपुरा अवागढ तथा एक परशुराम नगर एटा एक ग्राम अगंरिया अलीगंज व एक 22 वर्षीय किशोरी निवासी नामालूम पॉजिटिव पाऐ जाने के बाद जिले के लोगों का हाल बेहाल हो गया है ! कुछ लोग मेदांता हॉस्पीटल तो कुछ लोग नोएडा के फोर्टिस हॉस्पीटल ,आगरा के नयति हॉस्पीटल व सैफई में भर्ती रहकर उपचार करा रहे हैं तो वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य लोगों को कोविड-19 एल-1 हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है ! सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित लोगों की संख्या अब तक 126 के समीप पहुंच चुकी है ! फिलहाल मरीजों की रफ्तार तेजी से दौड लगा रही है, मंगलवार को जहां कोरोना ने नेहला मारकर लोगों का हाल बेहाल किया तो वही इससे पहले कोरोना चौके व छक्के तक ही सीमित चला आ रहा था ! लेकिन आज बुधवार को कोरोना ने एक साथ सत्रह लोगो को सक्रंमित कर जिले के लोगों की धडकनें तेज कर दी है ! लगातार बढ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार से हॉट स्पॉट क्षेत्रों की संख्या में इजाफा होने से जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है !.इसके बाबजूद भी लोग अपनी जान की परवाह किए बिना अपने चेहरे को खुला लेकर भीड भरे इलाकों मे दिखाई देते हैं !