समस्त दिव्यांग पैंशनर अपना आधार प्रमाणीकरण 15 तक अवश्य कराएं

एटा । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने जनपद के समस्त दिव्यांग पेंशनरों को सूचित किया है कि वह अपना आधार कार्ड एवं बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति पर मोबाइल नम्बर अंकित कर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पंचायत परिसर में दिव्यांग पेंशन से अपना आधार प्रमाणीकरण अवश्य करायें, जिससे आपकी दिव्यांग पेंशन को नियमित रूप से आपके बचत खातों में भेजा जा सके। यदि दिनांक 15 सितम्बर तक आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया, तो दिव्यांग पेंशन पर विभाग द्वारा रोक लगा दी जायेगी। उन्होनें कहा कि समस्त दिव्यांग पेंशनर समय से पूर्व उक्त प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध करायें।