
यू0पी0 के जिला कासगंज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान छः माह से फरार 50 हजार का इनामिया बदमाश पट्टा गैंग का सदस्य गिफ्तार।
बदमाश के कब्जे से 1बिना नंबर की बाइक एव 1तमंचा 315 बोर का 1 मंगल सूत्र बरामद।
जिला कासगंज के पुलिस कप्तान शुसील घुले ने 6 माह से 50 हजार का इनामिया पट्टा गैंग का सदस्य का किया खुलासा ।
पट्टा गैंग का सदस्य हरिया व हरीबाबू उर्फ हरीशंकर पुत्र नाथू जाटव निबासी राहेमुद्दीन नगर थाना सिबिल लाइन बदायूं 6 माह से था फरार जो कि 12 जनबरी 2020 को सड़कों पर पट्टा डालकर 3 बर्ष से लूट पाट करने बाले गैंग का किया था पर्दाफाश। उस गैंग में उक्त बदमाश व दूसर छोटे उर्फ भीके सिंह गिरफ्त से थे फरार।
थाना गंजडुंडवारा पुलिस एवं एस ओ0 जी टीम को मुखबिर द्वारा मिली सूचना।
थाना गंजडुंडवारा पुलिस ने सूचना के आधार पर बड़ी गंगा के पल के पास की घेराबंदी ।
पुलिस को देख फरार बदमाश हरिया करने लगा पुलिस पर फायर।
पुलिस ने साहस का परिचय देकर अपना बचाव करते हुए मुठभेड़ के दौरान घेरा बंदी कर फरार बदमाश गिरफ्तार कर लिया।
बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा 1बाइक पेशन प्रो विना नंबर व1 मंगल सूत्र बरामद करने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है। पट्टा गैंग के सदस्य हरिया पर1 दर्जन से अधिक मुकद्दमे न्यायालय जिला बदायूं कासगंज ब अन्य जिलों में विचाराधीन है।
बताते चले कि जनपद कासगंज में 3 बर्ष से पट्टा गैंग सक्रिय था 12 जनंबरी 2020को पुलिस कप्तान शुसील घुले को जिले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी जिसमे पट्टा गैंग के 5 अभियक्त गिरफ्तार हुए थे जिसमे मौका देख बदमाश 2 फरार हो गए काफी पुलिस के प्रयास के बाबजूद हाथ नही लगे।।
लेकिन आज बड़ी मसक्कत के बाद पुलिस ने पट्टा गैंग को गिरफ्तार करलेने में कामयाबी मिली